सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर मैदान में देवउठनी एकादशी पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा के तत्वाधान में दो दिवसीय निशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हो रहा है।
जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने बताया कि अखिल भारतीय जागिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित निःशुल्क विवाह सम्मेलन के दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत 11 नवम्बर को महिला संगीत, सहित कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ हुई।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि विवाह सम्मेलन का उद्देश्य शादियों में फिजूल खर्चे पर रोक लगाने तथा बाल विवाह एवं जो समाज के कमजोर वर्ग के परिवारों की सेवा करने का है। अखिल भारतीय जागिड़ ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री घनश्याम तसेरा ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम दिन शंभुदयाल जांगिड़ पुष्कर वालों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में आने वाले आगंतुकों के लिए भोजन की तैयारिया चल रही है। आज 12 नवम्बर को ध्वजा पूजन के साथ कार्यक्रम आयोजित होगे। जिसके बाद अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। वहीं दोपहर में तोरण की रस्म के साथ पूरे विधि विधान के साथ विवाह सम्मेलन में पाणिग्रहण संस्कार किया जाएगा।