सवाई माधोपुर जिले के बामनवास क्षेत्र में आवारा भूखे प्यासे भटक रहे गौवंश के लिए चारे पानी के प्रबंध को लेकर एक खुशखबरी आई है। आवारा भटक रहे गौवंश के लिए चारे पानी के प्रबंध को लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रशासन व सरकार से लगातार की जा रही मांग को पूरा करते हुए बामनवास क्षेत्र में घूम रहे आवारा गोवंश के लिए 13 लाख स्वीकृत किए हैं।
ग्रामीणों द्वारा लगातार गोवंश के लिए चारे पानी के प्रबंध की मांग उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान के जरिए ज्ञापन के माध्यम से कई माह से की जा रही थी। सरकार द्वारा स्वीकृत की गई राशि को लेकर उपखंड अधिकारी दीपांशु सागवान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक स्तर पर एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगातार प्रयास के बाद तेरह लाख रुपए चरागाह व अन्य क्षेत्रों में आवारा घूम रहे गोवंश के लिए चारे पानी की व्यवस्था के लिए दिए गए हैं।
उपखंड अधिकारी सागवान ने बताया कि चारे पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की गई राशि के बाद अब उनके स्तर पर क्षेत्र में घूम रहे आवारा गोवंश की गणना करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। आवारा घूम रहे गोवंश की गणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि बामनवास क्षेत्र में कितना आवारा गोवंश मौजूद है। इसके बाद आवारा गोवंश की जगह चिन्हित कर चारे पानी का प्रबंध किया जाएगा। गोवंश के लिए चारे पानी की प्रबंध की सारी व्यवस्थाएं उपखंड स्तर पर कार्यालय से ही संचालित की जाएगी। क्षेत्र के लोगों को आवारा गोवंश के लिए राशि स्वीकृत होने की सूचना मिलने पर लोगों ने उपखंड अधिकारी दीपांशु सागवान एवं जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।