जिले में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोविड का टीका लगने की शुरूआत हो चुकी है। चिकित्सा विभाग की टीमों ने स्कूलों में जा कर बच्चों को टीके लगा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 13064 बच्चों को टीका लगाया जा चुका है।
टीका लगवाने में बच्चे खासा उत्साह दिखा रहे हैं और बढ़ – चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा निजि व सरकारी स्कूलों में बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। टीका लगवाते समय बच्चे खासे उत्साहित दिखे और एक दूूसरे को टीका लगवाते देखकर बाकी बच्चों की भी झिझक व डर दूर हो गये।