राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के तहत जोधपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सवाई माधोपुर जिले की विजेता टीम को बस में बैठाकर दशहरा मैदान से अतिरिक्त जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन 25 सितम्बर से 28 सितम्बर, 2023 तक जोधपुर में किया जाएगा जिसमें सवाई माधोपुर में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों में जिला स्तर पर विजेता टीमें भाग लेंगी। जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले से राज्य स्तर पर 17 विजेता टीमों के 147 खिलाड़ी के साथ 14 खेल प्रभारी जोधपुर के लिए रवाना हुए हैं।