सुरवाल थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने व पुलिस जाप्ते पर हमला करने के 2 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चुरा उर्फ मन्त्री और प्यार सिंह उर्फ रामकेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 7 अक्टूबर 2021 को जो बनास नदी से अवैध बजरी चुराकर बिना नंबर की एक ट्रैक्टर – ट्रॉली में भरकर लेकर आ रहा था। जिसका चालक पुलिस जाप्ता को देखकर मौके से फरार हो गया।
जिस पर थानाधिकारी सुरवाल द्वारा मौके की कार्यवाही की जाकर ट्रैक्टर मय ट्रॉली जिसमें अवैध बजरी से भरी हुई को जप्त कर थाने लेकर आ रहे थे तो आरोपियों ने रस्ते में एक बोलेरो कार व ट्रैक्टर आड़ा लगाकर जप्तशुदा ट्रैक्टर – ट्रॉली को एक राय होकर छिनने का प्रयास किया तथा राजकार्य में बाधा डालने व पुलिस जाप्ते के साथ धक्का मुक्की की जिस पर अभियोग संख्या 178/2021 पंजीबद्ध किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी राजेश सिंह के निर्देशानुसार कृष्णा सामरिया वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में सुनिल कुमार थानाधिकारी थाना सूरवाल के नेतृत्व में आरोपियान की तलाश हेतु टीम गठित की गई। आरोपियान की सरगर्मी से तलाश की गई।
जिस पर घटना कारित करने वाले ट्रैक्टर को रास्ते मे आड़ा लगाने वाले कमलेश मीना पुत्र रामजीलाल मीना निवासी बंधा को गिरफ्तार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त ट्रैक्टर जप्त किया गया व घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चुरा उर्फ मन्त्री उर्फ धन्वन्तरी पुत्र छीतर और प्यार सिंह उर्फ रामकेश पुत्र रुपनारायण को गिरफ्तार किया वहीं आरोपी प्यार सिंह के कब्जे से घटना मे प्रयोग मे ली गई मोटरसाईकिल को जप्त की गई, तथा बाद में अनुसंधान गिरफ्तार शुदा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जिनके न्यायाधीश ने जेसी के आदेश दिए है।