विधायक दीया कुमारी ने आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली 14 बालिकाओं को स्कूटी वितरित कर उनका हौंसला बढाया।
इस अवसर पर विधायक ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार बेटियों की शिक्षा व प्रोत्साहन के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है, इसलिए हमें हमारी मानसिकता बदलते हुए बेटियों को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि उनकी प्रतिभा का निखार हो सके और वह सक्षम बन सके।
दो पीढ़ियों के मध्य संस्कारों की वाहिनी का काम करने वाली बालिकाएं यदि शिक्षित, सुरक्षित व स्वस्थ होंगी तो हमारी आने वाली पीढियां भी सक्षम, संस्कारित बन पाएगी। इस अवसर पर विधायक के साथ प्रधान सुरजमल बैरवा, यूआईटी चेयरमैन जगदीश अग्रवाल, एसडीएम लक्ष्मीकांत कटारा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक व माध्यमिक, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित कई लोग मौजूद रहे।