कोटा: कोटा रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष (अप्रैल 2024 से फरवरी 2025) में अब तक टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट, गलत टिकट लेकर यात्रा और बिना बुकिंग किए सामान भेजने वाले लोगों सहित कुल 3 लाख 62 हजार 257 मामलों में से 22.32 करोड़ रुपए अर्जित किए है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ जैन नें बताया कि कोटा मंडल में बिना टिकट के 1 लाख 50 हजार 165 मामले आए है, जिनमें अनुचित टिकट के 2 लाख 11 हजार 724 मामले है। 368 बिना बुक किए भेजे गए सामान के मामले शामिल है।
केवल फरवरी महीने में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट के 10 हजार 793 मामले में से अनुचित टिकट के 17 हजार 236 मामले और 72 बिना बुक किए भेजे गए सामान के मामले पकड़े गए है। कोटा मंडल को केवल फरवरी में 28 हजार 101 मामलों से कुल 1.8 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। इससे कोटा रेल मंडल के आय में बढ़ोतरी हुई।