जिले में मिले आज 4 कोरोना पॉजिटिव
जिले में मिले आज 4 कोरोना पॉजिटिव, गांगपुर के सिंधी कॉलोनी निवासी 75 साल के वृद्ध में मिला कोरोना पॉजिटिव, वहीं बौंली जस्टाना निवासी एक व्यक्ति में भी कोरोना की पुष्टि, साथ ही खंडार पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल भी मिला कोरोना पॉजिटिव, गत दिनों पुलिस थाने में रैंडम सैंपलिंग के दौरान हुई थी जांच, हेड कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव मिलने से थाने में मचा हड़कंप, सवाई माधोपुर शहर निवासी एक युवक में भी कोरोना की पुष्टि, कोटा के एक प्राइवेट कि कंपनी में इंजीनियर है युवक, जिले में कोरोना पॉजिटिव का आकंड़ा पहुंचा 157 पर, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने दी जानकारी, जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया बराबर कर रहे है मॉनिटरिंग।