स्वर्गीय गुलाब देवी धर्मपत्नी बिर्दी चन्द की पांचवीं पुण्यतिथी के उपलक्ष्य में रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सोशल मीडिया प्रभारी कालूराम मीना जोलन्दा ने बताया कि लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाड़ोती में सुबह 10 बजे से आयोजित शिविर में युवाओं ने खासा उत्साह दिखाते हुए बढ़- चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया।
रक्त वीरों एवं उनके साथ आए परिजनों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए, रक्तदान क्यों करना चाहिए, इसकी समझ विकसित की साथ ही आने वाली पीढ़ी को रक्तदान के लिए कई सुझाव भी दिए। रक्तदान कार्यक्रम में महिलाओं ने भी खासी भागीदारी निभाई। ग्रुप के मीडिया प्रभारी कालूराम मीना ने कहा कि रक्तवीरों को मोटिवेट करते हुए कहा कि वर्तमान में जैसे-जैसे वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसके साथ ही सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। कई घायल होकर इलाज के लिए अस्पतालों में आ रहे हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए खून की जरूरत होती है।
कैंसर के मरीजों को भी खून चाहिए होता है। कुछ मामलों में, प्रसव के दौरान चिकित्सा के लिए माताओं को रक्त देना आवश्यक होता है। इसको लेकर आम नागरिक को रक्तदान के प्रति जागरूक होकर इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। शिविर में कुल 40 यूनिट ब्लड का संग्रह हुआ जिसमे 25 रक्तवीरों ने अपने जीवनकाल में पहली बार डोनेट किया।
शिविर में विष्णु साहू, नरेंद्र साहू, हंसराज साहू, राम हरी मीणा, फैजल खान, रामसिंह गुर्जर, गुरमुख सिंह, रजनी साहू, संपत साहू, तुलसीराम साहू, सिराज खान, अजय साहू, दिनेश सैनी, विजेंद्र कंडेरा, राकेश कंडेरा मिस्त्री, दीपक गर्ग चायवाला, मुकेश, हरिजन, गणेश साहू, विजय कुमार साहू, सतीश, पृथ्वीराज रामेश्वर, आलिम खान, सागर मीणा समस्त ग्रामवासी इत्यादि कार्यकर्ता शिविर प्रभारी महेंद्र निमोद एवं ग्रुप संचालक एमपी गम्भीरा शिविर स्थल पर मौजूद रहे और शिविर व्यवस्था में अति सहयोग प्रदान किया।