चुनाव आयोग की गाइडलाईन के अनुसार पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार असामाजिक तत्वों एवं वांछित आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जिलेभर से पुलिस ने 460 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
सवाई माधोपुर एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया की जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आज रविवार को सुबह से लेकर चलाये गये एक दिवसीय विशेष अभियान के दौरान एएसपी तथा समस्त वृत्ताधिकारियों के सुपरविजन में जिला हाजा के थानाधिकारियों के नेतृत्व में जिले में कुल 343 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 69 टीमों का गठन किया जाकर 304 स्थानों पर दबिश देकर गत पांच वर्षों में फायरिंग की घटनाओं में लिप्त 5 आरोपी, गत पांच वर्षों में आम्र्स एक्ट में चालानशुदा 25 आरोपी, गत पांच वर्षों में एनडीपीएस एक्ट में चालानशुदा 18 अपराधी, गत पांच वर्षों में आबकारी अधिनियम में चालानशुदा 62 आरोपी, स्थायी वारण्टी, मफरूर, भगौड़े, गिरफ्तारी वारण्ट के तहत 25, गम्भीर एवं साधारण प्रकृति के अपराधों में वांछित 6 आरोपी, हार्डकोर, एचएस, ईनामी 9 अपराधी, धारा 151 के तहत 278 गैर सायलान एवं स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत 27 तथा 5 अन्य गैर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सवाई माधोपुर पुलिस की अपराधियों के विरुद्व कार्यवाही लगातार जारी है।