5 चौपहिया वाहन, 13 मोबाइल फोन, 12 एटीएम कार्ड सहित करीब 60 लाख का हिसाब किया जब्त
सवाई माधोपुर जिला पुलिस ने वेबसाईट पर आईडी एप्लीकेशन बनाकर ऑनलाइन सट्टा गेम खेलने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस ने आरोपी मनोज पुत्र जगराम, लोकेश पुत्र रामकेश,मोहित पुत्र आत्माराम, जितेंद्र मीणा उर्फ कप्तान पुत्र राधेश्याम और खुशीराम मीणा पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है, एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि थाना कुण्डेरा एवं थाना सूरवाल पुलिस द्वारा वेबसाईट पर आईडी व एप्लीकेशन बनाकर आनलाईन सट्टा गेम पर दाव लगाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनसे पांच चौपहिया गाड़ी़, 12 एटीम कार्ड, 13 मोबाइल फोन सहित करीब 60 लाख रूपए का हिसाब किताब मिला।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला मुख्यालय व सवाई माधोपुर के आस पास के इलाकों में नौजवानों द्वारा अवैध तरीके से एप्लीकेशन बनाकर आनलाइन सट्टा व गेम का दाव लगाकर अवैध धन्धे किए जा रहे हैं। इस अवैध धन्धे से प्राप्त रकम का उपयोग कर अवांछित गतिविधियां, अवैध व्यापार किया जा रहा है, जिससे अपराधों में भी वृद्वि हो रही है। युवा पीढ़ी व बच्चों का भविष्य खराब होता जा रहा है। इस प्रकार के अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, (मुख्यालय सवाई माधोपुर) व वृत्ताधिकारी राजवीर सिहं चम्पावत-वृत्त शहर सवाई माधोपुर को विशेष निर्देश दिये गये है।
इस कार्य योजना के तहत थानों में ऐसे व्यक्तियों का चिन्हीकरण किया गया है जो इस प्रकार के अवैध धन्धों में लिप्त है एवं उन पर निकटतम निगरानी रखना प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि गत 27 मार्च को चिन्हित किए गए व्यक्तियों के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना को थानाधिकारी पुलिस थाना कुण्डेरा रामवीर सिहं द्वारा गम्भीरता से लेकर चार व्यक्तियों को इनके गांव चकेरी में अपनी-अपनी गाड़ियो में एप्लीकेशन व वेबसाईट के माध्यम से मोबाइल हैण्डसेटों में आनलाइन सट्टा व गेम पर दाव लगाते हुए पकड़ा। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मनोज पुत्र जगराम निवासी चकेरी थाना कुण्डेरा से पांच मोबाइल फोन, एक थार गाड़ी, 8 एटीएम कार्ड-जप्त किए। लोकेश पुत्र रामकेश निवासी चकेरी थाना कुण्डेरा से तीन मोबाइल फोन व एक बोलेरो कार-जप्त की। मोहित कुमार पुत्र आत्माराम निवासी चकेरी थाना कुण्डेरा से दो मोबाइल फोन व एक वेन्यू गाड़ी जप्त की गई।
जीतेन्द्र उर्फ कप्तान पुत्र राधेश्याम निवासी चकेरी थाना कुण्डेरा से एक मोबाइल फोन व एक स्कार्पियों गाड़ी जप्त की गई। इसी प्रकार थाना सूरवाल पुलिस द्वारा एक आरोपी भगवतगढ़ तिराहे से पकड़ा। वहीं खुशीराम पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामड़ी थाना सूरवाल से एक मोबाइल फोन व एक स्कार्पितों गाड़ी, 4 एटीम कार्ड जप्त किए गए। इन व्यक्तियों के मोबाइल फोनों को चैक किया गया तो पाया कि इन व्यक्तियों द्वारा विभिन्न-विभिन्न नाम से एप्लीकेशन बनाकर प्ले स्टोर पर अपलोड कर अपने-अपने एप्लीकेशन में यूजर्स व ग्राहक बनाकर उनसे सट्टा व दाव लगवाते हैं। इन आरोपियों के बैंक डिटेल, सिम कार्ड, ऐप बनाने वाले एवं कार्यवाही के लिए अनुसंधान उप पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह द्वारा किया जा रहा है।