राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन विधानसभा क्षेत्र बामनवास, खण्डार एवं गंगापुर में दो-दो नामांकन पत्र दाखिल हुए है। वहीं सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में किसी भी उम्मीदवार द्वारा कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया। जबकि उम्मीदवार द्वारा सवाई माधोपुर से 3 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि बामनवास विधानसभा क्षेत्र से राजेन्द्र पुत्र कुंजीलाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी से तथा इन्द्रा पत्नि रतनलाल द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
वहीं खण्डार विधानसभा क्षेत्र से अशोक पुत्र डालचंद द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस एवं मोहन पुत्र पन्ना द्वारा बहुजन समाज पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसी प्रकार गंगापुर विधानसभा क्षेत्र से कृष्णकांत पुत्र रामप्रसाद द्वारा निर्दलीय एवं रंगलाल मीना पुत्र श्रीलाल मीना द्वारा बसपा से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।