जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी.सिंह आज खिलचीपुर के दौरे पर थे। यहां स्कूल के सामने उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर गुटखा, जर्दा, तंबाकू, शराब के सेवन से होने वाले नुकसान बताते हुए लोगों को इनका सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर डाॅ. सिंह की समझाईश का असर यह हुआ कि मौके पर मौजूद रामहेत मीना ने अपनी जेब में रखे गुटखे के पाउच निकालकर फैंक दिया तथा मौके पर तंबाकू का सेवन नहीं करने का प्रण किया। इसके देखा देख वहां खड़े बुद्धिप्रकाश, अश्विनी शर्मा, मुकेष कुमार राव, रामू गुर्जर, नरोत्तम दास ने भी गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट नहीं खाने/पीने का प्रण लिया। सभी ने मिलकर गांव के युवाओं को इसके दुष्प्रभावों के बारे में समझाने तथा लोगों को इस संबंध में जागरूक करने की मुहिम चलाने की शपथ भी ली। कलेक्टर एवं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने छहों युवाओं की पहल की सराहना करते हुए अन्य युवकों को भी इनसे प्रेरणा लेकर तंबाकू सेवन नहीं करने का संदेश दिया।
T
इस मौके पर कलेक्टर ने गांव के लोगों को पानी का दुरूपयोग नहीं करने, अपने आसपास सफाई रखने, नालियों को अवरूद्ध नहीं करने की बात कही। गांव के लोगों द्वारा खाली पड़े प्राथमिक विद्यालय के भवन का पशु चिकित्सालय के लिए उपयोग करने का आग्रह किया, इस पर कलेक्टर डाॅ. सिंह ने एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।