राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा 1 मार्च को संग्रहालय की नौवीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरिजीत बनर्जी, पी.सी.सी.एफ., राजस्थान, विशिष्ठ अतिथि सेडूराम यादव, सीसीएफ, रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सवाई माधोपुर, मोहित गुप्ता, डीएफओ आरटीआर, सवाई माधोपुर, एजाज अली एडीईओ (माध्यमिक) सवाई माधोपुर, श्रवण रेड्डी ड.एफओ सवाई माधोपुर तथा डॉ. अकरम खान सीनियर जनरल फिजिशियन गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, सवाईमाधोपुर, द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया गया तथा “होर्नबिल्स ऑफ इंडिया – सोशल बर्ड” एवं “जलवायु परिवर्तन – खेल -खेल में सीखे” नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। साथ ही होर्नबिल्स ऑफ इंडिया – सोशल बर्ड” प्रदर्शनी पर ब्रोशर का विमोचन भी किया गया।
संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा पर्यावरण जागरूकता के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार प्रकट किये तथा संग्रहालय द्वारा जन-मानस में व्यापक स्तर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक सुझाव भी दिए। इसी कड़ी में संग्रहालय द्वारा पिछले माह में हुए शैक्षणिक कार्यक्रमों “पेंटिंग प्रतियोगिता”, “वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं मांडना पेंटिंग प्रतियोगिता”के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इस संग्रहालय के वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा, डॉ. अलोक चोरघे, प्रमोद कुमार कश्यप, रंजीत बोर, सलाउद्दीन खान, विशेष एवं मंगत सिंह तथा संग्रहालय के अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया। अंत में संग्रहालय की वैज्ञानिक सी सुस्मिता नामाता ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।