गत 15 महीनों से सवाई माधोपुर में डिजिटल मीडिया के तौर पर काम कर रही सवाई माधोपुर एप को स्वतंत्रता दिवस सम्मान समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री Anita Bhadel और जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने सम्मानित किया। ज्ञात रहे की यह एप 10 मई 2016 को सवाई माधोपुर के आमजन को समर्पित की गई थी जो कि 13 मई 2016 ही को गूगल प्ले स्टोर पर लोकल और ट्रेवल की श्रेणी में पूरे भारत में दुसरे स्थान पर आ गई थी।
तत्पश्चात एप की टीम ने आमजन की राय पर इसे डिजिटल मीडिया के रूप में आगे बढ़ाया और लगातार “जनता का डिजिटल मीडिया” बनाने की ओर अग्रसर है। साथ ही आमजन से जुड़े मुद्दों को जनप्रतिनिधियों और सरकारी प्रतिनिधियों तक पहुंचाने और उनको हल करवाने में एक ब्रिज का रोल निभा रही है, वहीँ सवाई माधोपुर की खबरों, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक मुद्दों पर लाइव डिबेट एवं डिस्कशन, प्रतिभाओं विशेषकर बेटियों से लाइव इंटरव्यू, ईमानदार व्यक्तियों का उत्साहवर्धन, सरकारी कर्मचारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के प्रयास भी इस प्लेटफार्म द्वारा किए जा रहे हैं। हाल ही में सोशल चौपाल के नाम से एक लाइव कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसके पहले गेस्ट जिला कलेक्टर केसी वर्मा थे। यह कार्यक्रम लाखों फेसबुक यूजर्स तक पहुंचा और यह डिजिटलीकरण के इतिहास में पहला लाइव इवेंट भी बना जिसमें जिले के सबसे बड़े अधिकारी जिला कलेक्टर आमजन से सीधे रूबरू हुए।
इस प्रोग्राम के अंतर्गत जन/सरकारी प्रतिनिधियों का आमजन से लाइव संवाद करवा कर उनकी समस्याओं के तुरंत समाधान की कोशिश की जाती है। कुछ दिन पूर्व सोशल चौपाल की सराहना मुख्यमंत्री Vasundhara Raje भी कर चुकी हैं।14 अगस्त को आयोजित दूसरी सोशल चौपाल में विधायक Diya Kumari भी आमजन के साथ सीधे संवाद कर चुकी हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सवाई माधोपुर एप की टीम मेम्बर इंजि.निकहततरन्नुम (एम.टेक.कम्प्यूटर साइंस) को जिला स्तरीय सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर निकहत ने जिला कलेक्टर और महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा आमजन का आभार व्यक्त किया और कहा की हम इस एप को आमजन के लिए और भी बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, हमारा विज़न है की इस एप को डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में एक मिसाल बनाएं।
Check Also
रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में 14 वाहनों पर जुर्माना
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में वन संरक्षण नियमों की …
अ*वैध बजरी खनन और परिवहन मामले में एक को धरा
अ*वैध बजरी खनन और परिवहन मामले में एक को धरा सवाई माधोपुर: चौथ …
दो हजार के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार
दो हजार के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार सवाई माधोपुर: डीएसटी गंगापुर सिटी …
डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को राजा राम मोहन रॉय सामाजिक सेवा सम्मान
सवाई माधोपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता, सेवा निवृत्त प्रोफेसर, साहित्यकार, समाजसेवी, पर्यावरणविद तथा राष्ट्रवादी विचारक डॉ. …
CBN ने पकड़ी 32 लाख की न*शे की खे*प, 678 किलो डो*डा चू*रा जब्त
कोटा: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी के खिलाफ बड़ी …