Thursday , 10 April 2025

कोरोना जागरूकता अभियान का हुआ समापन

राज्यव्यापी कोरोना जागरूकता अभियान के कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय समापन समारोह में मंगलवार को 55 विद्यार्थियों, वाॅलंटियर्स, सरकारी कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सरकारी सूत्रों के अनुसार जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना जागरूकता अभियान का संदेश जनमानस तक पहुंचाने में हम कामयाब हुये हैं। 2 गज दूरी, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना, सार्वजनिक स्थान पर न थूकना, साबुन से बार-बार हाथ धोना, भीड वाले स्थान पर बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही जाना आदि संदेश आज गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, वार्ड, मौहल्लों में प्रसारित हो चुका है। इसके लिये सरकारी कार्मिक, जनप्रतिनिधिगण, वाॅलंटियर्स, विद्यार्थी धन्यवाद के पात्र हैं। इस अभियान का मंगलवार को समापन हो गया लेकिन जागरूकता अनवरत प्रक्रिया है। इन संदेशों को जीवन शैली में शामिल करने की जरूरत है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जागरूकता अभियान का दूरदराज के क्षेत्रों में भी बड़ा सकारात्मक असर पड़ा है। जनभागीदारी के बिना कोई अभियान सफल नहीं हो सकता और इस अभियान में जिले के लोगों ने काफी सक्रिय रह कर कार्य किया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार निबंध लेखन के लिये राउप्रावि बडागांव कहार की ज्योति मीना और राउमावि एंडवा की वरदान मीना, चित्रकला/ पैंटिंग के लिये राउप्रावि रेवतपुरा की नीतू गुर्जर और राउमावि धमूण कलां के हरिकेश बैरवा, नुक्कड़ नाटक मंचन के लिये राबाउमावि मानटाउन की सलोनी पाल, गीतादेवी विद्यालय की रीना बैरवा, रामावि कुतलपुरा जाटान के दिलखुश, राउमावि साहूनगर की स्तुति जैन, रामावि आलनपुर की कीर्ति टटवाल व सुनिता माली तथा स्काउट अरूणा बैरवा को सम्मानित किया गया।

Corona awareness campaign ends
इसी प्रकार नेहरू युवा केन्द्र के वाॅलंटियर्स नागेश शर्मा गंगापुर, राजेन्द्र कुमार मीना, नगर परिषद गंगापुर सिटी के कार्मिक मनमोहन दुबे, अशोक कुमार वर्मा, मुकेश कुमार धामोनिया, नगर परिषद सवाई माधोपुर के शिवराम मीना, ओमप्रकाश जमादार, शिव कुमार, शिवराज टाक, गोविन्द, विकास, पृथ्वीराज, रामसहाय, स्काउट अभिलाषा अग्रवाल, आयर्वेद विभाग के गोवर्धन लाल कंपाउंडर और मुन्नालाल बैरवा, एनसीसी के गणेश प्रजापत, रामकुमार गुर्जर और योगेश वैष्णव, चिकित्सा विभाग के डाॅ. दिनेश, डाॅ. गौरव जैन, डाॅ. विजेन्द्र गुप्ता, नवल किशोर अग्रवाल, राकेश मित्तल, अमित खण्डेलवाल, सुरेश मीना, पारस जैन, पंकज, अनुराग पोसवाल, डाॅ. अकरम मोहम्मद, सरोज मीना, जितेन्द्र बैरवा, विमल कुमार दीक्षित, आंगनबाडी कार्यकर्ता गायत्री महावर, आशा सहयोगिनी शिमला शर्मा और सुखबीर कौर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के योगेश कुमार तिवारी, हिमांशु शर्मा, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द मथुरिया, सुरेन्द्र कुमार फुलवारिया, ब्रजकिशोर शर्मा, लेखराज वैष्णव और हनुमन्त सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीएम बीएस पंवार, जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार, एसीईओ रामचन्द्र मीणा, सहायक कलक्टर वर्षा मीना, सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीना, सहायक निदेशक ब्रजेश सामरिया, पीआरओ सुरेश चन्द्र गुप्ता, आईईसी काॅर्डिनेटर प्रियंका दीक्षित, उप निदेशक आयुर्वेद इंद्रमोहन शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक हर्षित खंडेलवाल व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार गंगापुर सिटी में जागरूकता अभियान का समापन समारोह पंचायत समिति सभागार में अति.जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, उप जिला कलेक्टर विजेन्द्र कुमार मीना, तहसीलदार ज्ञान चन्द जैमन की उपस्थिति में आयोजित हुआ। समारोह में जागरूकता अभियान के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले 33 कोरोना योद्वाओं का एडीएम एवं एसडीएम द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। समारोह के अन्त में उप जिला कलेक्टर मीना ने जागरूकता अभियान में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के कार्य को सबसे अच्छा बताते हुए सभी विभागो द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Rahul Gandhi visit ranthambore national park Sawai Madhopur News

बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख रोमांचित हुए राहुल गांधी

बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख रोमांचित हुए राहुल गांधी       सवाई माधोपुर: …

Malarna Dungar Police Sawai Madhopur News 09 April 25

सायबर ठ*गी के एक आरोपी को दबोचा

सायबर ठ*गी के एक आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मलारना डूंगर थाना पुलिस …

Archana Meena has been appointed as the National Women Chief of Swadeshi Jagran Manch.

मातृशक्ति का पूर्ण सशक्तिकरण एवं उनका सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता- अर्चना मीना

अर्चना मीना बनी राष्ट्रीय महिला प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद रायपुर में सम्पन्न   …

Udei mode police sawai madhopur news 09 April 25

धो*खाधड़ी के मामले में एक को धरा

धो*खाधड़ी के मामले में एक को धरा       सवाई माधोपुर: उदेई मोड थाना …

Bhamashahs take a big step towards the rejuvenation of government schools in sawai madhopur

भामाशाहों का राजकीय विद्यालयों के कायाकल्प की दिशा में बड़ा कदम

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर शुभम चौधरी की प्रेरणा से जिले में संचालित अभिनव कार्यक्रम भविष्य …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !