Friday , 18 April 2025
Breaking News

प्रत्येक ग्राम पंचायत में चले मनरेगा काम – कलेक्टर

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शनिवार को खंडार पंचायत समिति सभागार में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न विकास और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर ने उन सभी ग्राम विकास अधिकारियों को पाबंद करने के निर्देश दिये जिनकी ग्राम पंचायतों में मनरेगा का एक भी कार्य नहीं चल रहा है। उन्होंने खंडार पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को मनरेगा कार्याे के संबंध में लापरवाही पर नोटिस देने के निर्देश दिये। अगले पखवाड़े में सभी ग्राम पंचायतों में न्यूनतम 1 काम चलना सुनिश्चित करने के निर्देश अतिरिक्त बीडीओ को दिये। उन्होंने मेटों को समुचित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। अप्रशिक्षित मेट गलत प्रकार से टास्क दे रहे है जिससे मजदूरी निर्धारण में गलती होने की सम्भावना है। जो जितना काम करें, उसे उतनी ही पैसा मिले। ऐसा न हो कि प्रभावशाली व्यक्ति का नाम मस्टररोल में तो हो और वह काम पर नहीं आ रहा हो। किसी भी जाॅब कार्डधारक द्वारा काम मांगते ही काम उपलब्ध करवायें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में प्रगति समीक्षा कर अधूरे कार्यों को पूरा करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने खंडार सीएचसी प्रभारी से अस्पताल में उपलब्ध बैड, ऑक्सीजन उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा कोरोना जाॅंच संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। बीसीएमएचओ को होम आइसोलेशन वाले कोरोना पाॅजिटिव मरीजों से उनके स्वास्थ्य का निरन्तर फीडबैक लेने तथा निःशुल्क आइसोलेशन किट वितरित करवाने के निर्देश दिये।

Block level officers meeting organized in Khandar
कलेक्टर ने लोलाई बांध परियोजना की निर्माण प्रगति के सम्बंध में जानकारी ली। इस परियोजना के लिये 49 करोड़ रूपये आवंटित किये गये हैं। पंचायत समिति में कुल 1680 जन आधार कार्ड अवितरित हैं। इनका अविलम्ब वितरण करने के निर्देश दिये। समाज कल्याण विभाग को होस्टलों तथा शिक्षा विभाग को स्कूलों की साज-सज्जा व आधारभूत ढाॅंचे में सुधार के निर्देश दिये क्योंकि कोरोना के चलते यहाॅं बच्चे नहीं है तथा स्टाफ के पास भी पर्याप्त समय है।
कलेक्टर ने बकाया विद्युत कनेक्षन फाइलों का निस्तारण करने, बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की समुचित जाॅंच कर समाधान करने, ढीले और झूलते विद्युत तारों की मरम्मत या रिप्लेसमेंट करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएचईडी को सभी क्षेत्रों में समान जल वितरण करने, लीकेज पाइपलाइनों की जल्द मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन में पंचायत समिति को आवंटित बजट, लक्ष्य और प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर ने खंडार तहसील क्षेत्र में तरमीम के 18427 प्रकरण लम्बित होने का कारण पूछा तो स्टाफ की कमी बताई गयी। इस पर कलेक्टर ने बताया कि अतिरिक्त स्टाफ लगायेंगे लेकिन उपलब्ध स्टाफ के कार्य की गति भी बढ़ाएं ताकि ग्रामीणों के काम समय पर हों।
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी ई-मित्रों के बाहर रेट लिस्ट का बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ ही एसडीएम भी निगरानी रखें कि इस रेट से अधिक राशि उपभोक्ता से मांगी न जाये। ई-मित्र का संचालन लाइसेंसधारी ही करें। ऐसा न हो कि उसने किसी को किराये या काॅंट्रैक्ट पर ई-मित्र दे दिया हो।
कलेक्टर ने वन विभाग को वन क्षेत्र से अवैध खनन रोकने के निर्देश दिये। एसएचओ को अवैध वाहन जब्त करने, बजरी परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने, निर्धारित समय के बाद तथा अवैध रूप से संचालित शराब दुकान न खोलने देने के निर्देश दिये। मास्क पहनने के लिए लोगों से समझाइश करने तथा नहीं मानने वाले व्यक्तियों का चालान काटने के भी निर्देश दिये।
एसडीएम और तहसीलदार को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और निजी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों पर टीम भेजकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। बैठक में उपखंड अधिकारी खंडार सुनील कुमार, तहसीलदार देवीसिंह, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण राकेश राजोरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

CM Bhajan lal Sharma made these big announcements for policemen

पुलिसकर्मियों के लिए सीएम ने कर दी ये बड़ी घोषणाएं

जयपुर: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान पुलिस के जवानों …

6 years old child ranthambore tiger sawai madhopur news 16 April 25

टाइगर द्वारा किशोर को उठा ले जाने का मामला, किशोर की मौ*त की मिल रही सूचना

टाइगर द्वारा किशोर को उठा ले जाने का मामला, किशोर को मौ*त की मिल रही …

Tiger 6 years old child Ranthambore Sawai Madhopur News 16 April 25

6 साल के बच्चे को उठा ले गया टाइगर

6 साल के बच्चे को उठा ले गया टाइगर       सवाई माधोपुर: 6 …

Stone Mining Mitrpura police sawai madhopur news 16 April 25

अ*वैध पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली किया जब्त, चालक गिर*फ्तार

अ*वैध पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली किया जब्त, चालक गिर*फ्तार       सवाई माधोपुर: …

Sawai Madhopur Collector Shubham Chaudhary inspected MGNREGA works

जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण

जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण     सवाई माधोपुर: जिला …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !