Friday , 4 April 2025

कलेक्टर ने बिजली, पानी, मौसमी बीमारियां एवं आवश्यक सेवाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में बिजली, पानी, मौसमी बीमारियां एवं आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति समीक्षा कर सभी कार्यों को समय पर पूरा करवाने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन के लिए चल रही पेयजल योजनाओं के कार्य की समीक्षा की तथा घर घर नल कनेक्शन के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेयजल की योजनाओं की समय पर टीएस, एफएस जारी करने तथा कार्यादेश जारी कर गुणवत्ता के साथ कार्य पूरे करवाने के निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर ने बिजली निगम के अधिकारी को कृषि कनेक्शन देने सहित जले हुए ट्रांसफार्मर समय पर बदलने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कृषि कनेक्शन के कार्यों को प्राथमिकता से करवाने पर जोर दिया। बैठक में स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था एवं एसओपी की पालना कढ़ाई से करवाने पर जोर दिया।

 

Collector reviewed the electricity, water, seasonal diseases and essential services

 

बैठक में कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग की संचालित गतिविधियों के संबंध में प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने सामान्य चिकित्सालय एवं अन्य चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट के कार्य की स्थिति की समीक्षा करते हुए ऑक्सीजन प्लांट से अस्पताल के बेड तक कनेक्शन के संबंध में निर्देश दिए तथा बकाया कार्यों को शीघ्र पूरा करने की बात कही। बैठक में मौसमी बीमारियों के संबंध में पीएमओ से जानकारी ली, वहीं टीकाकरण की प्रगति, कोरोना से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों को पुख्ता रखने, कंसंट्रेटर चालू हालत में रखने सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से कलेक्ट्रेट एवं सर्किट हाउस में रिनोवेशन के लिए स्वीकृत बजट के कार्य को करवाने के लिए एस्टीमेट एवं अब तक की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए।

 

बैठक में सीईओ जिला परिषद उत्तम सिंह शेखावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीडीईओ मिथलेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल रामखिलाड़ी मीना, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सीताराम मीना, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, आरसीएचओ डॉ. कमलेश मीना, पीएमओ डॉ. बीएल मीना सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के लिए करें तैयारी :- कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान की समुचित तैयारी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त एवं जिला परिषद सीईओ को इस संबंध में निर्देशित किया तथा कहा कि अपना अपना एक्शन प्लान तैयार करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों, कार्मिकों को एक्टिव रखें। अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने एडीएम एवं अन्य अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए एक्शन प्लान तैयार करने तथा पट्टों सहित जोनल डवलपमेंट प्लान की तैयारी करने के निर्देश भी दिए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Run for Fit Rajasthan race organized on Rajasthan Diwas in sawai madhopur

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित     सवाई माधोपुर: राजस्थान दिवस के …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 2025

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: …

Bamanwas Police Sawai Madhopur news 30 march 25

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

Matsya Jayanti and Holi Milan celebrations Today in sawai madhopur

मत्स्य जयंती व होली मिलन समारोह में विशाल कन्हैया दंगल का आयोजन आज

सवाई माधोपुर: मीना समाज सेवा संस्थान, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 25

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !