Saturday , 5 October 2024

लम्पी रोग से गौवंश को बचाने के लिए पशुपालन विभाग मुस्तैद

लम्पी स्किन रोग (गांठदार त्वचा रोग) गौवंश पशुओं का एक संक्रामक रोग हैं। यह रोग, रोगी पशु से अन्य स्वस्थ पशुओं में रोग का प्रसार रक्त चूसने वाले अथवा काटने वाले कीटों जैसे मच्छर, काटने वाली मक्खी, जूं, चींचड़े इत्यादि से होता हैं। यह रोग, रोगी पशु के सम्पर्क से, लार से, गांठों में मवाद, जख्म से, संक्रमित चारे-पानी से भी स्वस्थ पशु में फैल सकता हैं। गौवंशीय पशुओं के इस संक्रामक रोग के नियंत्रण एवं रोकथाम का सर्वोत्तम उपाय स्वस्थ पशुओं को संक्रमण की चपेट में आने से बचाना हैं। इस रोग में आमतौर पर हल्के से लेकर गंभीर रूप तक बुखार हो सकता है। शरीर में जगह-जगह गांठ हो जाती है। इस स्थिति में पशुओं को अगर सही उपचार या देशी उपचार मिल जाये तो, वो पशु 5-7 दिन में ठीक हो जाता हैं।

 

 

जिला सवाई माधोपुर में वर्ष 2019 की गणना अनुसार 77 हजार 627 गौवंश हैं। वर्तमान में सवाई माधोपुर जिले में लम्पी स्किन बीमारी का प्रकोप चल रहा हैं। 19 सितम्बर तक 14 हजार 411 पशु लम्पी रोग से ग्रसित हो गए हैं जिनमें से 5 हजार 30 गाय इस रोग से ठीक हो चुकी हैं तथा 551 गौवंश की मृत्यु हो गई है, मृत्यु दर लगभग 3 प्रतिशत है। जिले में 23 रजिस्टर्ड गौशालाएं संचालित हैं। जिसमें से 13 गौशालाएं की 317 गाएं संक्रमित हो गई हैं और 16 गौवंश की मृत्यु हो चुकी है। इन सभी पशुओं का पशु चिकित्सा संस्थाओं द्वारा नियमित उपचार किया जा रहा हैं। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक बीएल गुप्ता ने बताया कि रोग से ग्रसित पशुओं में उपचार हेतु पशुपालन विभाग के 36 पशु चिकित्सा अधिकारी एवं 148 पशुधन सहायक जिले की समस्त तहसीलों पर टीम के माध्यम से आवश्यकतानुसार कर्मठता एवं मुस्तैदी से कार्य कर रहे है।

 

Animal Husbandry Department ready to save cows from lumpi disease In Sawai Madhopur

 

जिन ग्राम पंचायतों में अधिकतम पशु इस रोग से ग्रसित है वहां प्रशासन की सहायता से संक्रमित पशुओं की देखभाल हेतु आईसोलेशन वार्ड बनाकर संक्रमित पशुओं का उपचार किया जा रहा है। असंक्रमित पशुओं को स्वस्थ रखने हेतु उनके बाडे में सोडियम हाईपोक्लोराईड अथवा साईपर मेथरिन का स्प्रे करवाया जा रहा है। साथ ही पशुपालकों को पशुओं की इम्युनिटि बढ़ाने हेतु संतुलित आहार देने पर जोर दिया जा रहा है। आवारा पशुओं में रोग लक्षण पाये जाने पर संबन्धित ग्राम पंचायत के आईसोलेशन वार्ड में भेजकर उपचार किया जा रहा है, मृत पशुओं का निस्तारण ग्राम पंचायत द्वारा वैज्ञानिक तरीके से करवाया जा रहा है।

 

लम्पी स्कीन के मध्यनजर राज्य सरकार द्वारा जिले में 12 नवीन पशुधन सहायकों को नियुक्ति दी जा रही है साथ ही 12 अन्य पशुधन सहायकों को शीघ्र ही, लम्पी ग्रस्त क्षेत्रों में नियुक्ति दी जावेगी। संक्रमित पशुओं के उपचार हेतु औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विधायक कोष से प्राप्त राशि का भी उपयोग किया जा रहा है। सवाई माधोपुर जिले के बामनवास, बौंली, गंगापुर सिटी एवं चौथ का बरवाड़ा में इस रोग का प्रकोप ज्यादा हैं एवं खण्डार, वजीरपुर में रोग प्रकोप कम है। जिले के अधिकारियों द्वारा इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही हैं। इस हेतु राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। जिले में रोग आने से पूर्व, गौशालाओं में 4 हजार 155 पशुओं में टीकाकरण किया गया वर्तमान में टीकाकरण केवल उन्ही क्षेत्रों में किया जा रहा है जिसमें 21 दिन से कोई भी नवीन लम्पी का केस प्राप्त नहीं हुआ है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Sawai Madhopur Dr. Madhu Mukul honored with Lal Bahadur Shastri Memorial Award

डॉ. मधु मुकुल लाल बहादुर शास्त्री स्मृति सम्मान से हुए सम्मानित

सवाई माधोपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेवी तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी …

30 kg plastic bags fine of Rs 7700 sawai madhopur news 2 oct 24

30 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त, वसूला 7700 का जुर्माना

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए करीब 30 किलो …

Congress celebrated Mahatma Gandhi Jayanti in sawai madhopur

कांग्रेस ने मनाई महात्मा गांधी जयंती

सवाई माधोपुर: जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर द्वारा इन्द्रा कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता …

Three fast food restaurants sealed in sawai madhopur

तीन फास्टफूड रेस्टोरेंट सील

सवाई माधोपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा दल ने आज मंगलवार को गंगापुर …

Centenary voters honored on International Day of Older Persons in sawai madhopur

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर शतायु मतदाताओं का किया सम्मान

सवाई माधोपुर: अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !