Wednesday , 9 April 2025

पंचायतीराज शिक्षक संघ के शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षक समस्याओं व शैक्षिक उन्नयन पर किया मंथन

राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ जिला सवाई माधोपुर के दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का उद्घाटन जेड स्टार उच्च प्राथमिक विद्यालय पचीपल्या रोड़ आदर्श नगर बी सवाई माधोपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंचायती राज शिक्षक संघ रामकिशोर शर्मा, अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष संयुक्त कर्मचारी महासंघ लड्डू लाल लोधा एवं विशिष्ट अतिथि संयोजक महासंघ अशोक पाठक, कार्यकारी जिलाध्यक्ष महासंघ कैलाश नारायण सैनी, कन्हैया लाल सैनी, अर्जुन लाल बैरवा, शिवचरण शर्मा, सरफराज फलाई, शकील अहमद, जिला मंत्री महासंघ हनुमान सिंह नरुका ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शैक्षिक सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया।

 

 

जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर, प्रदीप शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष चौथ का बरवाड़ा, सियाराम गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष बामनवास, समय सिंह अध्यक्ष गंगापुर सिटी, मोहनलाल मेरोठा, गिर्राज वर्मा रामस्वरूप हल्दुनिया, पिंकेश बैरागी, रामदयाल गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, विनोद जैन आदि शिक्षक नेताओं ने मुख्य अतिथि, अध्यक्ष व विशिष्ठ अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि रामकिशोर शर्मा ने शिक्षक को राष्ट्र का निर्माता बताते हुए वर्तमान समय में शिक्षकों को संगठित होकर अपनी समस्याओं के प्रति जागरूक रहते हुए छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक उन्नयन के लिए अच्छी शिक्षा देने का आह्वान किया।

 

 

जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने पंचायतीराज शिक्षक संघ के कार्यों व उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की घोर निंदा की, साथ प्रत्येक शिक्षक की समस्या के लिए सदैव तत्पर रहते हुए अधिकारियों से निराकरण कराने का आश्वासन दिया। मोहम्मद असलम ने युवा शिक्षकों को संगठित रहने का आह्वान करते हुए युवा शक्ति को शिक्षक संघ पंचायत राज से जुड़ने का आह्वान किया। कन्हैया लाल सैनी ने शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए राज्य सरकार से उनके त्वरित निवारण की मांग की।

 

In the educational conference of Panchayati Raj Teachers Association, brainstorming was done on teacher problems and educational upgradation

 

जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने संगठन के वार्षिक प्रतिवेदन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने, वाइस प्रिंसिपल के 50% पद पर सीधी भर्ती से भरने, प्रबोधकों का पदनाम अध्यापक करने, प्रक्रियाधीन भर्तियों के फार्म रीओपन कर 2 वर्ष की छूट का लाभ देने, पीड़ी मद का भुगतान ट्रेजरी से करने आदि शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए राज्य सरकार से निवारण की मांग की।

 

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष लड्डू लाल लोधा, संयोजक अशोक पाठक, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाश नारायण सैनी, जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका ने अपने उद्बोधन में पंचायत राज के शिक्षकों की समस्या को महासंघ के माध्यम से निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया, साथ ही पंचायती राज शिक्षक संघ को महासंघ से संबद्ध संगठनों का प्रमुख घटक दल बताया। जिला संरक्षक हरिशंकर गुर्जर ने संगठन के सदस्यता अभियान को बढ़ाने का आह्वान करते हुए सवाई माधोपुर जिले के समस्त ब्लॉकों पर चुनाव कराकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

 

 

शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षक नेता रामस्वरूप हल्दुनिया, गिर्राज वर्मा, इस्लामुद्दीन खान, पिंकेश बैरागी, बुद्धराम गुर्जर, मुकेश सिंह गुर्जर, मोहम्मद निजाम, रामदयाल गुर्जर समय सिंह गुर्जर, बंशीलाल रैगर, भुवनेश्वर शर्मा, सुरेश शर्मा, जगदीश प्रसाद मीणा, विनोद कुमार जैन, जिया हुसैन, मोहनलाल मैरोठा, बृजमोहन कोली, रशीद अहमद देशवाली, सत्यनारायण गुर्जर, प्रदीप शर्मा, रामधन गुर्जर, रामकरण नेट, मोहसिन खान, पप्पूलाल माली, नसीर मोहम्मद, सियाराम गुर्जर, रामकेश गुर्जर, नवल किशोर, महेश मीणा, रमेश वर्मा, अमीन खान, बृजमोहन वर्मा, भजनलाल वर्मा, मंजूर अहमद, वकीलुद्दीन अंसारी, लक्ष्मीचंद मीणा, चतुर्भुज मीणा, सैयद आले अहमद, उमर बैग, दिलराज सिंह चौहान एवं नौनंद सिंह राजावत आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश संगठन मंत्री महेंद्र सिंह आमेरा ने किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown Police Sawai Madhopur News 09 April 25

लाखों रुपयों की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

लाखों रुपयों की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

IGNOU June 2025 exam application till 20 April Sawai Madhopur News

इग्नू जून 2025 के परीक्षा आवेदन 20 अप्रैल तक

सवाई माधोपुर: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) नई दिल्ली के टर्म एण्ड एक्जाम जून …

Gravel mining mantown police sawai madhopur news 8 april 25

अ*वैध बजरी खनन/परिवहन के मामले में एक को धरा

अ*वैध बजरी खनन/परिवहन के मामले में एक को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Water pot tied for birds in sawai madhopur

बेजुबान पक्षियों के लिए बाँधे परिंडे 

सवाई माधोपुर: खेल विभाग सवाई माधोपुर की ओर से गर्मी के मौसम की शुरुवात होने …

There will be relief from drinking water crisis in scorching heat in sawai madhopur

भीषण गर्मी में पेयजल संकट से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रीष्मकाल में आमजन …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !