
पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज के देशवीर डागुर रहे प्रथम
शहीद कैप्टन रिपुदम सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय की पावर लिफ्टिंग टीम के खिलाडियों ने राजकीय महाविद्यालय बारां में आयोजित कोटा विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।

महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. शाहिद ज़ैदी ने बताया कि पावर लिफ्टिंग टीम के खिलाड़ी देशवीर डागुर ने 84 किलो ग्रुप में विश्व विद्यालय में प्रथम स्थान, मनीष जाट ने 55 किलो ग्रुप में दूसरा स्थान और अमानत खान ने 67 किलो ग्रुप में तीसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया। जीत के बाद महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह एवं संकाय सदस्यों ने खिलाड़ियों का माल पहनाकर स्वागत किया।