Sunday , 25 May 2025

जिला कलेक्टर ने ली मीडिया एवं राजनैतिक दल प्रतिनिधियों की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर पी.सी पवन ने कहा है कि विधानसभा चुनाव 2018 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए मीडिया एवं सभी राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारियों के संबंध में आयोजित पत्रकार एवं राजनैतिक दलों के साथ मीटिंग में बोल रहे थे।

 Representatives of journalists political parties District Collector

उन्होंने कहा कि जिले में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 28 सितंबर को किया गया है। पुनरीक्षण कार्यकम के बाद अंतिम प्रकाशन की स्थिति में मतदाता सूची में 487592 पुरूष एवं 422392 महिला मतदाताओं के नाम जिले में दर्ज है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के दौरान एवं जुलाई में प्रकाशित ड्राफ्ट के बाद मतदाता सूची में कुल 9 हजार 166 मतदाताओं के नाम हटाए गए जिनमें 5397 पुरूष एवं 3769 महिलाओं के नाम थे। इसी प्रकार 3512 पुरूष एवं 3124 महिला मतदाताओं के कुल 6 हजार 636 नाम जोड़े गए।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7 अक्टूबर को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बी.एल.ओ मतदान केन्द्र पर उपस्थित होंगे। जहाँ वंचित मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फार्म नं. 6 प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा मतदाता एवं महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का अधिक प्रयास किया जाए। जिससे वे मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी राजनैतिक दल अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची प्राप्त करके अपने बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से मतदाताओं को जानकारी दें तथा नाम जुड़वाने, हटवाने या संशोधन करवाने का कार्य करवाएं। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर ऑफिसर लगाए गए है जो आदर्श आचार संहिता की पालना कराना सुनिश्चित करने के साथ ही मतदान, भयग्रस्त क्षेत्र सहित निर्वाचन विभाग की आंख एवं कान बनकर कार्य करेंगे। इसी प्रकार संवेदनशील मतदान केन्द्र की सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब की बार मतदान में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट मशीन से भी मतदाता अपने इच्छित उम्मीदवार को मतदान कर सकते हैं इसमें वह स्वयं भी डिसप्ले देख सकते है तथा एक पर्ची भी निकलती है। वीवीपैट मशीन की आम मतदाता की जागरूकता के लिए मोबाईल वैन का संचालन किया जा रहा है तथा सभी ईआरओ कार्यालयों में भी वीवीपैट जागरूकता केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने वीवीपैट के संबंध में मीडिया की शंकाओं के समाधान की भी जानकारी दी।

उन्होंने मीडिया से आव्हान किया कि वह निर्वाचन के राष्ट्रीय कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के संबंध में अपने सुझाव देवें ताकि चुनाव कार्य में सहयोग मिल सके। मीडियाकर्मी एवं राजनैतिक दलों के साथ संयुक्त मीटिंग में कांग्रेस के शिवचरण बैरवा, हरिमोहन शर्मा, लक्ष्मी कुमार शर्मा, भाजपा के डॉ. भरत मथुरिया, बसपा से राजेश मीना सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसी प्रकार विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Karauli ACB Action on PWD Executive Engineer Hindaun City

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को 3 लाख रुपये रि*श्वत लेते दबोचा 

सवाई माधोपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी करौली ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए भवानी …

Water pot Tied for birds in Chauth ka barwara

पक्षियों के लिए बांधे परिण्डे

सवाई माधोपुर: पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए स्काउट गाइड ने विभिन्न स्थानों पर परिंडे …

Rawanjana Dungar Police Sawai Madhopur News 24 May 25

नाबा*लिग से दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

नाबा*लिग से दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: रवांजना डूंगर थाना पुलिस …

Youth Sawai Madhopur City Police News 23 May 2025

शहर में युवती की ह*त्या के मामला, पुलिस ने एक युवक को लिया हिरा*सत में

शहर में युवती की ह*त्या के मामला, पुलिस ने एक युवक को लिया हिरा*सत में …

youth Sawai Madhopur City Police News 23 May 25

सवाई माधोपुर शहर में एक युवती की ह*त्या!

सवाई माधोपुर शहर में एक युवती की ह*त्या!     सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर शहर …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !