Saturday , 5 October 2024

बरसात व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मिलेगा उचित मुआवजा

किसान टोल फ्री नम्बर 18002095959 पर 72 घंटे में दे सूचना

 

जिले में असमय हुई वर्षा एवं ओलों के कारण फसल खराबे का सही आकलन एवं सर्वें करवाकर जिले के बीमित किसानों को बीमा कम्पनियों से उचित मुआवजा दिलवाने के संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर ने जिले के राजस्व अधिकारियो एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को वीसी के माध्यम से बैठक ली। बैठक में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि एवं अंधड से फसलों में हुए नुकसान की जानकारी लेते हुए सभी राजस्व अधिकारियों व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में भ्रमण करते हुए किसानों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर किसानों की फसलों में हुए नुकसान की वास्तविक रिपोर्ट भेजें ताकि प्रभावित बीमित किसानों को उनकी फसलों को हुए नुकसान का समय पर मुआवजा मिल सके।

 

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर 72 घंटे के भीतर ऑनलाइन या आफलाइन रिपोर्ट भिजवाएं। जिले में विभिन्न गांवो में असमय बरसात व ओलावृष्टि से खड़ी एवं कटाई उपरांत खेत व खलिहान में सुखाई के लिए रखी हुई फसलों में नुकसान की सूचना मिल रही है। जिन किसानों ने रबी 2022 में फसलों का बीमा करवाया था वे सभी किसान गेहूं, चना, सरसों व मसूर की फसल में हुए नुकसान की शिकायत घटना के 72 घंटे के अंदर सवाई माधोपुर जिले के लिए अधिकृत बीमा कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18002095959 पर या सीएससी केंद्र, क्रॉप इंश्योरेंस एप, फार्ममित्र एप अथवा नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में आफलाइन भी शिकायत दर्ज करवाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान का सर्वे करवाकर पुख्ता रिपोर्ट भिजवाए।

 

Crops damaged due to rain and hail will get proper compensation

 

इसके लिये सभी उपखण्ड अधिकारी राजस्व एवं कृषि विभाग तथा फसल बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सामूहिक बैठक आयोजित कर अब तक हए नुकसान की समीक्षा रिपोर्ट भिजवाए ताकि नुकसान के बारे में राज्य सरकार को अवगत कराया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को फसलों में हुये नुकसान की रिपोर्ट 72 घंटे में देने के लिये प्रेरित करे ताकि बीमा कम्पनी द्वारा समय पर फसल में हुये नुकसान का आकलन किया जा सके।

 

कृषि विभाग के उप निदेसक रामराज मीना ने बताया कि फसल खराबे की सूचना देने के लिए सवाई माधोपुर जिला मैनेजर रविंद्र सिंह मो. नं. 7420939063, जिला कॉर्डिनेटर पीकू कुमार सैनी मो. नं. 9929510908, बामनवास सुनील कुमार शर्मा 7412055141, राधेश्याम सैनी 8000887808, मित्रपुरा दिलराज मीणा 8000263716, मुनेष मीणा 7412055143, चौथ का बरवाड़ा जाकिर मोहम्मद 7412055142, गंगापुर सिटी सुरेश चंद्र शर्मा 7412055143, खंडार रमेश चंद मीणा 7412055140, मलारना डूंगर राधेश्याम सैनी 7412055139, सवाई माधोपुर सत्यनारायण प्रजापत 6375901778, ओम प्रकाश शर्मा 7412055138, वजीरपुर रोहित सिंह धनवाल 7412055137 पर किसान सम्पर्क कर सकते हैं। ताकि बीमित फसलों में हुए नुकसान का आंकलन मौके पर पहुंचकर फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा नियमानुसार सर्वे किया जाकर फसल खराबे के क्लेम की कार्यवाही समय पर की जा सके। उन्होंने बताया कि बीमित फसलों में हुए नुकसान की क्लेम की अधिक जानकारी के लिए किसान स्थानीय सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय में संपर्क करें। साथ ही जिला स्तर पर कृषि विभाग कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Sawai Madhopur Dr. Madhu Mukul honored with Lal Bahadur Shastri Memorial Award

डॉ. मधु मुकुल लाल बहादुर शास्त्री स्मृति सम्मान से हुए सम्मानित

सवाई माधोपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेवी तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी …

30 kg plastic bags fine of Rs 7700 sawai madhopur news 2 oct 24

30 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त, वसूला 7700 का जुर्माना

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए करीब 30 किलो …

Congress celebrated Mahatma Gandhi Jayanti in sawai madhopur

कांग्रेस ने मनाई महात्मा गांधी जयंती

सवाई माधोपुर: जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर द्वारा इन्द्रा कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता …

Three fast food restaurants sealed in sawai madhopur

तीन फास्टफूड रेस्टोरेंट सील

सवाई माधोपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा दल ने आज मंगलवार को गंगापुर …

Centenary voters honored on International Day of Older Persons in sawai madhopur

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर शतायु मतदाताओं का किया सम्मान

सवाई माधोपुर: अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !