Monday , 19 May 2025

प्रथम चरण में जिले में 50 हजार 992 लाभार्थियों को मिलेगा स्मार्ट फोन

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की तैयारियों के संबंध में गत गुरूवार को जिला कलक्टर ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम से समस्त उपखण्ड अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के प्रथम चरण में जिले के 50 हजार 992 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा। जिसमें शहरी क्षेत्र के 8 हजार 143 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 42 हजार 849 लाभार्थी शामिल है।

 

 

In the first phase, 50 thousand 992 beneficiaries will get smart phones in sawai madhopur

 

 

उन्होंने बताया कि योजना के तहत 10 अगस्त से जिला मुख्यालय पर एक तथा ब्लाॅक मुख्यालयों पर सात शिविरों का आयोजन कर लाभार्थियों को फोन वितरित किए जाएंगे। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना ने बताया कि शिविरों में हेल्पडेस्क पर जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, फोटो एवं अन्य ई-केवाईसी के लिए मान्य दस्तावेजों की पहचान की जाएगी। इसके बाद लाभार्थी की पात्रता की पहचान कर ई-केवाईसी और अन्य फॉर्म भरवाएं जाएंगे। ई-केवाईसी के बाद लाभार्थी द्वारा जिओ, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल में से किसी भी एक कंपनी की सिम और इंटरनेट डेटा प्लान का चयन किया जा सकेगा। इंटरनेट डेटा प्लान के चुनाव के बाद लाभार्थी अधिकृत मोबाइल डीलरों से अपनी पसंद का स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। खास बात यह है कि लाभार्थी किसी भी डीलर से कोई भी फोन खरीदने के लिए स्वतंत्र है।

 

 

 

उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन योजना के लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम होने पर चिरंजीवी परिवार के मुखिया का साथ दोनो के आधार कार्ड एवं फोटो लेकर आना अनिवार्य है। चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया लाभार्थी को स्मार्टफोन के लिए राजस्थान सरकार डीबीटी के माध्यम से 6 हजार 800 रुपये देगी। उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन खरीदने के लिए 6 हजार 125 रुपये और 9 माह के इंटरनेट डाटा के लिए 675 रुपये दिए जाएंगे। लाभार्थी राज्य सरकार द्वारा देय राशि से ज्यादा कीमत का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। शेष राशि का भुगतान स्वयं को करना होगा।

 

 

 

प्रथम चरण में सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9-12 में अध्यनरत छात्राएं, सरकारी उच्च शिक्षण व तकनीकी संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राएं, विधवा एवं एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं, वर्ष 2022-23 के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया योजना के लिए पात्र होगीं। साथ ही सूची में किसी पात्र लाभार्थी का नाम नहीं होने पर राजस्थान सम्पर्क 181 पर पंजीकरण कराया जा सकता है।

 

 

स्मार्ट फोन प्राप्त करने के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा और उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए आईडी कार्ड और एनरॉलमेंट नंबर, जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं के लिए पीपीओ नंबर एवं पैन कार्ड (यदि हो तो) आवश्यक है। a

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !