
क्रिकेट, तश्तरी फेंक और लंबी कूद प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर में आज गुरुवार को खेल सप्ताह के तहत चौथे दिन क्रिकेट, तश्तरी फेंक और लंबी कूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। खेल अधिकारी डॉ. शाहिद ज़ैदी ने बताया कि खेल सप्ताह के चौथे दिन का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर गोपाल सिंह और खेल सप्ताह के आयोजन प्रभारी प्रोफेसर एसपी नापित ने किया। पहले सत्र में लंबी कूद तथा तश्तरी फेंक प्रतियोगिताएं हुई जिसमें छात्र वर्ग लंबी कूद में दीपेंद्र यादव ने गोल्ड ,चरत लाल ने सिल्वर और हेमंत बैरवा ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।
छात्रा वर्ग लंबी कूद में गिरजा चौधरी ने गोल्ड, सपना मीना ने सिल्वर और तृषा चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। तश्तरी फेंक में छात्र वर्ग में ललित कुशवाह ने गोल्ड, सौरभ चौधरी ने सिल्वर और अकरम खान ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। दूसरे सत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्रा वर्ग क्रिकेट में झांसी की रानी टीम ने लवली नाईन्टीज को 70 रनों से हराया।

छात्र वर्ग क्रिकेट में 14 टीमों ने भाग लिया जिनके मैच कल भी होंगे तब विजेता-उप विजेता का पता चलेगा। मेडल सेरेमनी में आयोजन समिति के संयोजक प्रोफेसर दुलरीराम मीना, सह संयोजक राकेश मीना, प्रियंका सैनी, शकील अहमद, कुंजीलाल मीणा, हंसराज गुर्जर और रेफरी शारीरिक शिक्षक कैलाश सेन, उषा जोलिया, रामावतार धोबी, शेर सिंह, ब्रजेश मेघवाल एवं सोराज मेघवंशी उपस्थित रहे। खेल सप्ताह के तहत कल शुक्रवार को दौड़ (200मी, 400मी) ऊंची कूद और रस्सा कशी खेलों का आयोजन होगा।