Tuesday , 1 October 2024

मॉडल स्कूल सूरवाल में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह हुआ आयोजित 

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल ब्लॉक सवाई माधोपुर में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह 2024 का आयोजन आज शनिवार को रामखिलाड़ी बैरवा संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा संभाग भरतपुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। समारोह की अध्यक्षता नाथूलाल खटीक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा की गई। कालूराम बैरवा सहायक निदेशक समसा सवाई माधोपुर, राकेश कुमार मीणा एपीसी समसा सवाई माधोपुर, नीरज कुमार भास्कर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर, राजेश शर्मा जिलाध्यक्ष पत्रकार संघ सवाई माधोपुर, शाबिर प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक सूरवाल, शबनम बानो सरपंच सूरवाल, मोहनलाल मीणा एसएमसी अध्यक्ष सूरवाल आदि समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे। संयुक्त निदेशक ने बालकों को प्रेरित करते हुए बताया की बालकों को सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना चाहिए। इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि करियर मुखी एवं ज्ञानवर्धक भी होता है। उन्होंने इसके लिए स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा बालकों से अपील की कि वे अपने जीवन को राष्ट्र के लिए समर्पित करें।

 

Annual function and Bhamashah felicitation ceremony organized in Model School Surwal

 

इसी प्रकार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बालकों को समझाया कि वह किस प्रकार अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने शिक्षा में नैतिकता की बात भी कहीं। इस अवसर पर बालकों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। बालकों ने नृत्य, नाटक, भाषण एवं अभिनय द्वारा अपना प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले तथा गत वर्ष कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। भामाशाहों एवं स्टॉफ के समस्त शिक्षकों, (जिन्होंने वर्ष पर्यंत उपलब्धि पूर्ण कार्य किया) उन्हें भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। साथ ही सैयद मसरूफ अली सीनियर टीचर को भरतपुर संभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान ओम प्रकाश साहू ने सभी आगंतुकों, अतिथियों अभिभावकों का धन्यवाद दिया तथा वर्ष पर्यंत प्राप्त की गई उपलब्धियां को उनके समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Hotel Sher bagh news sawai madhopur 30 sept 24

सवाई माधोपुर के इस होटल को मिली ब*म से उड़ाने की ध*मकी  

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में पांच सितारा होटल शेर बाघ ग्रुप को …

Bear Dadupanti Saint Sawai Madhopur news 30 sept 24

भालू ने दादूपंथी संत पर किया ह*मला, 3 दिन में दूसरा ह*मला

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में भैरू दरवाजा के पास भालू ने संत …

Ramlila manchan invitation given to Ganeshji in sawai madhopur

रामलीला मंचन 3 अक्टूबर से, गणेशजी को दिया निमंत्रण

सवाई माधोपुर: श्री विजयेश्वर नवयुवक रामलीला मंडल द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर 3 अक्टूबर …

मनोज पाराशर ने दिल्ली सांसद मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज से की मुलाकात

सवाई माधोपुर: विप्र संवाद ब्राह्मण समाज एवं संत दर्शन यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर …

Kotwali sawai madhopur police news 29 sept 24

पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को दबोचा

पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर कोतवाली थाना …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !