Sunday , 18 May 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वतन फाउंडेशन की महिला सदस्यों ने किया श्रमदान, स्वयं सशक्त होने का दिया संदेश 

वतन फाउंडेशन “हमारा पैगाम भाईचारे के नाम” की महिला विंग के द्वारा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बजरिया स्थित महावीर पार्क में श्रमदान कर एक सभा का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फाउंडेशन की महिला विंग द्वारा एक महावीर पार्क में श्रमदान एवं एक सभा का आयोजन किया गया। संस्था के सदस्यों द्वारा पार्क में श्रमदान कर सफाई की गई। पार्क की नालियों, बैंचों और रेम्प की सफाई के साथ-साथ पॉलीथिन तथा प्लास्टिक कचरे की भी सफाई की गई। पार्क की महिला सफाई कर्मचारियों का माला पहना कर तथा स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।

 

फाउंडेशन की रोमा नाज़ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की बुनियाद 1910 में क्लारा जेटकिन नाम की एक महिला ने रखी थी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस या महिला दिवस, कामगारों के आंदोलन से निकला था, जिसे बाद में संयुक्त राष्ट्र ने भी सालाना जश्न के तौर पर मान्यता दी। सुनीता मधुकर ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, समाज, सियासत और आर्थिक क्षेत्र में महिलाओं की तरक़्क़ी का जश्न मनाने का दिन बन चुका है। रजनी लक्षवाल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।

 

Women members of Watan Foundation donated labour on International Women's Day in sawai madhopur

 

फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने अपनी बात रखते हुए बताया कि दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की उपलब्धियों को सलाम करने का दिन है। इस दिन को महिलाओं की आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक तमाम उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। साथ ही उन्हें यह ऐहसास कराया जाता है कि वह हमारे लिए कितनी खास हैं। महिला दिवस के दिन जगह-जगह अनेक संगोष्ठियां, सेमिनार आदि कार्यक्रम आयोजित होते हैं और महिलाओं को और सशक्त बनाने के उपायों पर मंथन किया जाता है परन्तु वतन फाउंडेशन की महिला टीम द्वारा खुदके सशक्त होने का संदेश देते हुए श्रमदान कर इस दिवस को मनाया है जो अपने आप में एक अनूठी परम्परा का आरंभ है।

 

इस अवसर पर फाउंडेशन सदस्यों द्वारा हर महीने एक घंटा शहर के सार्वजनिक स्थान के लिए श्रमदान करने का भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सुनीता गंगवाल, अन्नू जैन, सुनीता गोमा, सावित्री बुद्धिस्ट, मनीषा योगी, उमा योगी, विजयलक्ष्मी मोना अग्रवाल, हेमलता, रजवंती देवी, मनभर देवी, दीनबंधु वशिष्ठ, प्रोफेसर रामलाल, आसिफ राजा, विमल पांडे महेश योगी, गणेश योगी, अली हुसैन, मनीष जैन, जुगराज बुद्धिस्ट, कैलाश सिसोदिया, नरेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा, मुकेश जैन के साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !