मंदिर से गेहूं चोरी के आरोपी को पकड़ा
सवाई माधोपुर: बौंली थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने मिस्किनपुरा बालाजी मंदिर से गेहूं चोरी करने के आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी इतवारी बावरिया पुत्र रामदेव उर्फ नामदेव बावरिया निवासी हम्मीर पुलिया कच्ची बस्ती सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार, गत 24 जनवरी 25 को मंदिर के पुजारी ने दर्ज करवाया था मामला, आरोपी ने मंदिर से करीब 12 क्विंटल गेहूं किया था चोरी, पुलिस ने चोरी का गेहूं बेचकर प्राप्त राशि 9100 रुपए किए जब्त।