जंगली सूअर ने महिला समेत 4 लोगों को किया ज*ख्मी
सवाई माधोपुर: जंगली सूअर ने महिला समेत 4 लोगों को किया ज*ख्मी, रात्रि को खेतों पर फसलों की रखवाली करते समय जंगली सूअर ने किया ह*मला, सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी, घटना को लेकर ग्रामीणों में बना हुआ है दह*शत का माहौल, ग्रामीणों ने तहसीलदार पुष्कर सिंह को दी सूचना, चंबल घड़ियाल पालीघाट वन विभाग टीम और पुलिस पहुंची मौके पर, रेंजर किशनलाल सांखला के निर्देशन पर टीम द्वारा जंगली सूअर की तलाश जारी, खंडार क्षेत्र के बंजारी गांव की है घटना।