जु*आ खेलते 3 लोगों को पकड़ा
सवाई माधोपुर: उदेई मोड थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ राजवीर सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने जु*आ खेलते तीन लोगों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी गणेश वर्मा पुत्र पृथ्वीलाल निवासी सालौदा मोड गंगापुर सिटी, बबलू खान पुत्र दिलशाद निवासी सालौदा मोड गंगापुर सिटी और रितुराज पुत्र मन्नूलाल निवासी आंबेडकर नगर गंगापुर सिटी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हजार बीस रुपए जुआ राशि की जब्त।