भैंसों को नदी में पानी पिलाने गए व्यक्ति पर मगरमच्छ ने किया ह*मला
सवाई माधोपुर: भैंसों को बनास नदी में पानी पिलाने गए व्यक्ति पर मगरमच्छ ने किया ह*मला, ह*मले में घायल के दोनों हाथ बुरी तरह हुए ज*ख्मी, वहीं जांघ का काफी हिस्सा का*ट कर कर दिया अलग, चिल्लाने की आवाज पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण, ग्रामीणों ने मगरमच्छ को भगाया, इसके बाद घायल को उपचार के लिए पहुंचाया जिला अस्पताल, सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी!, खंडार तहसील के खिदरपुर पंचायत के कराड़की गांव की है घटना, घायल व्यक्ति कैलाश गुर्जर पुत्र सुगनलाल गुर्जर निवासी कराड़की है, ग्रामीणों ने घायल कैलाश को मुआवजा देने की मांग की।