रणथंभौर में बाघ का आ*तंक, मंदिर में बछड़ियों को बनाया शि*कार
सवाई माधोपुर: रणथंभौर और सटे हुए इलाकों में नहीं थम रहे वन्यजीवों के ह*मले, भैरू दरवाजे के पास स्थित एक मंदिर में वन्यजीव ने बछड़ियों को बनाया शि*कार, राधा गोविंद मंदिर की बीती रात्रि की बताई जा रही है घटना, मंदिर पुजारी के अनुसार पहाड़ी के जरिए आय बाघ और बछड़ियों का किया शि*कार, हालांकि पैंथर के ह*मले की आशंका से भी नहीं किया जा सकता इनकार, घटनास्थल पर मिले है वन्यजीव के पगमार्क।