सवाई माधोपुर चाइल्डलाइन टीम ने रेलवे स्टेशन पर निर्वस्त्र मिली विक्षिप्त महिला को अपना घर सेवा आश्रम कोटा पहुंचाया। जानकारी के अनुसार चाइल्डलाइन टीम को सूचना मिली थी कि एक मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर निर्वस्त्र बैठी हुई है।
सूचना मिलने के साथ ही चाइल्डलाइन टीम रेलवे स्टेशन पहुंची और टीम की महिला सदस्यों ने पहले तो उस महिला को कपड़े पहनाए और फिर हाथ मुहँ धुलवाकर खाना खिलाया। महिला से उसके बारे में जानकारी ली गई मगर मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण महिला अपने बारे में ज्यादा कुछ बता नहीं पाई। लेकिन बोलचाल के अनुसार महिला यूपी की लग रही थी। चाइल्डलाइन टीम ने महिला को खाना खिलाने के बाद अपना घर भरतपुर बात की तो जानकारी मिली कि गोविन्द शर्मा सवाई माधोपुर में संस्था के संयोजक है। जानकारी के बाद गोविन्द शर्मा ने महिला से परामर्श किया और उसके बाद उसे कोटा अपना घर छोड़कर आये।