न्याय की गुहार लेकर आमरण अनशन पर बैठा एक परिवार
न्याय की गुहार लेकर आमरण अनशन पर बैठा एक परिवार, कल से तहसील कार्यालय मित्रपुरा के सामने धरने पर बैठा हुआ दतूली गांव का एक परिवार, जमीनी मामले को लेकर कर रहे विरोध प्रदर्शन, पीड़ित परिवार ने एक पक्ष पर लगाया गैरकानूनी रूप से फसल कटाई करने का आरोप, वहीं पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई पर जताया विरोध, एसडीएम बद्रीनारायण मीणा पहुंचे मौके पर, फिलहाल अनशनकारियों से कर रहे समझाइश, तहसीलदार कैलाश चंद व एसएचओ श्रीकिशन मीणा की समझाइश भी रही थी नाकाम