मित्रपुरा के बोरखेड़ा में लगी भीषण आग, 75 वर्षीय वृद्धा की हुई मौ*त
मित्रपुरा के बोरखेड़ा में लगी भीषण आग, हादसे में झुलसने से 75 वर्षीय वृद्धा की हुई मौ*त, वहीं 3 वर्षीय बालक व मवेशी भी हुए घायल, बोरखेड़ा गांव निवासी बरदी देवी बैरवा थी मृतका, सूचना मिलने पर एसएचओ यशपाल सिंह सहित पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर, आगजनी में खाक हुआ छप्पर पोश व मकान में रखा हुआ घरेलू सामान, हालंकि आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता।