राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 9 मार्च, 2024 को आयोजित होने वाली इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार ढाबी की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को बैंक अधिकारीगण एवं वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधिगण के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत की रूपरेखा तैयार करने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बताया कि इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन (ऑनलाइन व ऑफलाइन) के माध्यम से 9 मार्च, 2024 को किया जाना है, जिसमें वन टाइम सेटलमेन्ट ऑफर के माध्यम से प्री-लिटीगेशन प्रकरणों, मोटर दुर्घटना दावों से सम्बन्धित क्लेम के विवाद एन.आई.एक्ट धारा 138, धनवसूली के सभी प्रकार के विवाद व मामलों एवं वसूली के हर प्रकार के लंबित प्रकरणों के मामलों सहित गृहकर के विवाद स्थानीय निकायों द्वारा वसूली प्रकरणों से सम्बन्धित सभी प्रकार के विवाद, सभी प्रकार के राजस्व विवाद तथा अन्य सभी प्रकार के सिविल विवाद, उपभोक्ता विवाद, जनउपयोगी सेवाओं से सम्बन्धित विवाद अन्य राजीनामा योग्य विवाद आदि प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाना है। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक परेश नाथ बनर्जी एवं अन्य बैंक अधिकारीगण उपस्थित रहे।