शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों संयुक्त इकाइयों के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह पर महिला शिक्षा व सशक्तिकरण पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित करके उन्हें सशक्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक रवींद्र प्रजापत, किरण साहू, गौरव वर्मा, पम्मी शर्मा आदि ने महिला सशक्तिकरण पर अपनी कविताएं व विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ. प्रियंका सैनी ने किया। कार्यक्रम में डॉ पांचाली शर्मा, डॉ. रोमिला कर्णावत, प्रोफेसर अंजु शर्मा, प्रोफेसर मनीषा शर्मा आदि संकाय सदस्य तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनमोहन शर्मा उपस्थित रहे।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शकील अहमद ने बताया कि कल राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर एक स्लोगन प्रतियोगिता और रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्होंने कहा कि सभी छात्र और छात्राएं बढ़ – चढ़कर हिस्सा लें।