उदेई मोड़ थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी मनमोहन मीना पुत्र ओमप्रकाश मीना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रकाश चन्द अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी एवं बाबू लाल विश्नोई वृत्ताधिकारी वृत्त गंगापुर सिटी के सुपरविजन में थानाधिकारी भरत सिंह के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी जगदीश प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक मय जाप्ता द्वारा आरोपी मनमोहन मीना पुत्र ओमप्रकाश मीना निवासी सिरोही मीना मोहल्ला थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गत 17 जुलाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के समय से ही घर से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए तकनीकी सहायता से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी भरत सिंह, जगदीश प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक, लोकेश कुमार कांस्टेबल, रवी कुमार कांस्टेबल आदि शामिल रहे।