पुलिस ने नगर थाने से लूट के मामले में फरार चल रहे तीन हजार के इनामी बदमाश को कलावटा गांव के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में कामां थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है।
जिसके अंतर्गत कामां थाने के कांस्टेबल बारिश खान को मुखबिर से सूचना मिली कि नगर थाने से लूट के मामले में वांछित अपराधी साबिर पुत्र फतेह निवासी खेड़ा थाना कैथवाडा कार में सवार होकर जा रहा है जिसके बाद कामां थाने के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल बारिश ने पुलिस टीम के साथ आरोपी को कलावटा गांव के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है साथ ही अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है आरोपी को नगर पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।