आय से अधिक संपत्ति को लेकर एसीबी की छापेमारी
उदयपुर: राज्य में एसीबी की कई जगहों पर छापेमारी, उदयपुर डीएसओ जयमाल राठौड़ के ठिकानों पर एसीबी ने मारी रेड, आय से अधिक संपत्ति को लेकर एसीबी कर रही छापेमारी, उदयपुर में एसीबी आरोपी के तीन ठिकानों पर कर रही है जांच, आरोपी के घर और होटल मान विलास में भी जांच जारी, अब तक जांच में एसीबी को मिले कई भूखंडों के दस्तावेज, एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में चल रही है जांच।