एसीबीईओ बौंली घनश्याम लाल महावर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसोता का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की भौतिक एंव शैक्षिक स्थिति की जानकारी लेते हुए शिक्षकों से स्माइल कार्यक्रम के क्रियान्वयन से सम्बन्धी जानकारी ली।
जिसमें देखा गया कि अधिकतर फोर्टफोलियों फाइलों पर बच्चों की फोटो ओर अभिभावकों के हस्ताक्षर नहीं थे। इस पर स्माईल 2 के अन्तर्गत भेजी जा रही आनलाइन शिक्षण सामग्री गृहकार्य के वितरण व सकंलन विभागीय निर्देशानुसार करने, पोर्टफोलियो मे फोटो लगाने व गृहकार्य से जुड़े पत्रकों पर अभिभावकों के हस्ताक्षर करवाने, अध्यापक दैनन्दिनी डायरी कक्षाध्यापकों से सही एवं व्यवस्थित ढंग से भरवाने व शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेशन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान ओम प्रकाश मीना, चौथमल सिंहल, बेबीनाज व प्रेरणा जैन उपस्थित थे।