खैरदा पुलिया ढलान पर अपराह्न तीन बजे बोरिंग मशीन वाहन के नीचे आने से बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
कोतवाली थानाधिकारी अनिल डोरिया ने बताया कि मृतका धौली देवी (50) पत्नी बाबूलाल निवासी बगावदा (रवांजना डूंगर) है। वह अपराह्न करीब तीन बजे अपने भाई के साथ पीहर लोरवाड़ा से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रही थी। इस दौरान कुश्तला की ओर से आ रहे वाहन साइड दबाते हुए उनकी ओर आ गया। इस दौरान बाइक के टक्कर लगने से महिला सड़क पर गिर गई और बोरिंग मशीन वाहन के पहिए के नीचे आ गई। हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं भाई टक्कर लगने से दूर जा गिरा। उसको मामूली चोट आई। इधर घटना के बाद बोरिंग मशीन वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बोरिंग मशीन को जब्त कर लिया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। बेतरतीब वाहनों से पुलिया पर जाम लग गया।
इस संबंध में मृतका के बेटे सरदार ने कोतवाली थाने में चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बोरिंग चालक की तलाश शुरू कर दी है। जिला अस्पताल की मोर्चरी में कोतवाली थाना पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।