मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र की बनास नदी में एक बार फिर मछली पकड़ने के दौरान तीन लोगों के बनास नदी के बीच गहरे पानी में डूबने का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार लालसोट – कोटा मेगा हाईवे स्थित बनास नदी के पुल के नीचे नदी में ट्यूब पर बैठकर मछली पकड़ते समय 3 लोगों के डूबने के बाद मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। परंतु एक युवक का कोई सुराग नहीं लगा। सूचना मिलने पर मलारना डूंगर उप जिला कलेक्टर किशन मुरारी मीणा, तहसीलदार सत्यप्रकाश गुप्ता व बौंली थानाधिकारी कुसुमलता मीणा पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
स्थानीय गोताखोर व सवाई माधोपुर से पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने युवक को ढूंढने का प्रयास किया। इस दौरान सिविल डिफेंस और स्थानीय गोताखोरों को 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान युवक को ढूंढने में सफलता मिली। तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि बनास नदी में डूबा 35 वर्षीय युवक अशरफ उर्फ अतहर अली पुत्र असगर अली निवासी खिरनी के शव को निकालकर खिरनी सीएचसी पहुंचाया। जहां पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
ये भी पढ़ें:- “मछली पकड़ने के दौरान बनास नदी में डूबे तीन युवक, दो को बचाया, एक का नहीं लगा सुराग”
मछली पकड़ने के दौरान बनास नदी में डूबे तीन युवक, दो को बचाया, एक का नहीं लगा सुराग
“बनास नदी में डूबे युवक का मामला। 5 घंटे बाद मिला शव”