कोतवाली थाना पुलिस सवाई माधोपुर ने दो साल से हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी मनराज मीना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार एसपी सुनील कुमार विश्नोई के आदेशानुसार तथा राकेश कुमार राजौरा एएसपी सवाई माधोपुर एवं राजवीर सिहं चंपावत वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर के निर्देशन में थानाधिकारी चन्द्रभान सिहं के नेतृत्व में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली थाना पुलिस ने आज बुधवार को दो साल से फरार चल रहा आरोपी मनराज पुत्र बुद्दीप्रकाश निवासी रईथा कलां मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में चन्द्रभान सिहं थानाधिकारी थाना कोतवाली सवाई माधोपुर, उम्मेदलाल आईसी चौकी कुण्डेरा, अजय कांस्टेबल, मुकेश कुमार कांस्टेबल, मनकेश कांस्टेबल, गोरधन कांस्टेबल, धनराज कांस्टेबल, जयदेव कांस्टेबल चौकी गणेश धाम आदि शामिल रहे।