जिले के खंडार ब्लॉक के पात्र परिवारों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को दिशा निर्देश देकर समीक्षा बैठक ली गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. धर्मसिंह ने बताया कि बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा कर खंडार ब्लॉक में आयुष्मान कार्ड व ई केवाईसी की वर्तमान प्रगति की समीक्षा कर शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश प्रदान किए। डाॅ. मीना ने बताया कि जिले में पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगने वाले शिविरों में बनाए जा रहे हैं इसके तहत विभाग के कर्मचारियों को शत प्रतिशत परिवारों के कार्ड बनाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
साथ ही पीएमजेवाई ई केवाईसी को लेकर खंडार ब्लॉक के अधिकारियों के समीक्षा बैठक ली गयी साथ ही सभी को लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश प्रदान किये गए। विभाग द्वारा दोनों ही कार्यों की प्रगति को लेकर नियमित माॅनिटरिंग की जा रही है ताकि योजना से शत प्रतिशत लाभार्थी जुड़ सकें। योजना में पंजीकरण के बाद प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक नि: शुल्क उपचार का लाभ मिलेगा। योजना में पंजीकृत परिवार को देशभर के किसी भी चिन्हित सरकारी या निजि अस्पतालों में नि: शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। इसलिए सभी जिलेवासी अपना कार्ड अवश्य बनवाएं।