हीट वेव और मौसम बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर:- अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य ने आज मंगलवार को प्रातः काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरवाल का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सालय के दवा वितरण केंद्र, टीकाकरण कक्ष, ओपीडी, आईपीडी एवं लु-तापघात के मरीजों के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में लु-तापघात एवं हीटवेव और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों के लिए छाया, पानी, बैठने की उचित व्यवस्था, कूलर, पंखों सहित गर्मी से बचाव के इंतजामों का जायजा लेने के साथ ही भर्ती मरीजों से व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारी व कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका, ड्यूटी के समय सभी कार्मिकों को निर्धारित ड्रेस कोड, साफ-सफाई व्यवस्था को जांचा। उन्होंने सीएचसी परिसर में आगन्तुकों के लिए छाया की व्यवस्था के लिए पौधारोपण करवाने क निर्देश भी दिए।
चकचैनपुरा जीएसएस का किया निरीक्षण:- वहीं उन्होंने 33/11 केवी सब स्टेशन/जीएसएस चकचैनपुरा में पहुंचकर विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जीएसएस परिसर की नियमित साफ-सफाई के करवाने निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्युत कर्मियों एवं लाईनमैनो के लिए जीएसएस में संधारित सुरक्षा उपकरणों व जीएसएस यार्ड में सुरक्षा बंदोस्त को भी जांचा। इस दौरान उन्होंने जीएसएस परिसर के बाहर सूचना पट्ट पर अंकित जेईएन के दूरभाष नंबर पर शिकायतकर्ता के रूप में बात कर शिकायत निवारण तंत्र की जांच की।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704