आमजन को समय पर शुद्ध पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश
पेयजल व्यवस्था को सुधारने और शहरवासियों को सुचारू रूप से स्वच्छ पेयजल मिल सके इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य ने आज गुरूवार को प्रातः सवाई माधोपुर के शहरी क्षेत्रों के विभिन्न वार्डाे में पेयजल सप्लाई का निरीक्षण कर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इंदिरा कॉलोनी, बाल मंदिर कॉलोनी, राजनगर के कॉलोनी वासियों से संवाद कर पेयजल सप्लाई की समयावधि, शुद्धता, प्रेशर आदि के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को आमजन को निर्धारित समय पर शुद्ध पेयजल सप्लाई करने व प्रत्येक कनेक्शन धारकों द्वारा नल में टोंटी लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक प्रेशर के साथ पेयजल सप्लाई किया जाए जिससे कि बिना मोटर के भी पानी प्रत्येक उपभोक्ता को प्राप्त हो सके। उन्होंने पानी को अनावश्यक बर्बाद करने व एक से अधिक कनेक्शन रखने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने माधोसिंहपुरा से शहरी क्षेत्र को आने वाली मुख्य राईजिंग लाईन से जिन लोगों ने अवैध कनेक्शन कर रखे थे उनके कनेक्शन काटने के बावजूद भी पुन कनेक्शन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश सहायक अभियंता विशु शर्मा को दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पीएचईडी के अधीक्षण अभियन्ता के.सी. मीना को निर्देशित किया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आमजन को समय पर शुद्ध पेयजल उचित प्रेशर के साथ उपलब्ध करवाए व पेयजल के दुरूपयोग पर नियंत्रण के लिए कार्ययोजना बनाकर सक्रियता के साथ कार्य करें। उन्होंने आम नागरिकों से आव्हान किया कि पेयजल की अनावश्यक बर्बादी नहीं करे जिससे अंतिम छोर तक के उपभाक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके। इस दौरान पीएचईडी विभाग केे ईएक्सईएन हरज्ञान मीना, सहायक अभियंता विशु शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704