शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में 1 नवम्बर को आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा में नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. विनोद भारद्वाज ने संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।
प्राचार्य डाॅ.ओ.पी. शर्मा ने बताया कि डाॅ. भारद्वाज ने महाविद्यालय में कौशल पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को अधिकाधिक सहभागिता के लिए प्रोत्साहन किया। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थियों में शैक्षिक डिग्री के साथ अतिरिक्त योग्यता का अभाव होता है। महाविद्यालयों में राज्य सरकार की योजनाओं से विद्यार्थियो में अतिरिक्त योग्यता का सृजन होता है। डिग्री के साथ अतिरिक्त योग्यता से युवाओं को सम्मान मिलता है। विद्यार्थी महाविद्यालय में सामान्यतया कक्षाओं मे अध्ययनरत तो रहते है किन्तु काॅलेज में संचालित विविध योजनाओं में सहभागिता से उपेक्षित हो जाते है। विद्यार्थी विभिन्न योजनाओं के प्रभारियों से सतत् संपर्क में रहकर तथा नोटिस बोर्ड का अवलोकन कर योजनाओं से लाभान्वित हो सकते है। छात्र प्रतिनिधि इस दिशा में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आधिक जागरुक कर सकते है।
डाॅ. भारद्वाज ने विद्यार्थियों से संवाद के पश्चात महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों से संवाद करते हुए कहा कि योजनाओं के कियान्वयन में प्राचार्य के साथ संकाय सदस्यों का भी दायित्व होता है। अन्तर संकाय विकास कार्यक्रम से संकाय सदस्यों के ज्ञान को अन्य के साथ सहभागिता करने से ज्ञान क्षेत्र विकास होगा। संकाय सदस्यों को बहुआयामी ज्ञान आर्जित होगा। संकाय सदस्य नवीन विचार देकर पहल करें। अच्छे विचार नवाचार राज्य और राष्ट्र स्तर पर विशाल बन जाते है। संकाय सदस्य मिलकर विचार बैंक बनायें। इस अवसर पर भारी विशाल संख्या में संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।