दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे निर्माण के लिये ठेकेदार द्वारा खनन व राजस्व विभाग की अनुमति के बिना मिट्टी खुदाई के मामले में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी को जॉंच अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि जांच अधिकारी एडीएम इस मामले में राजस्व, खनिज एवं पंचायत स्तर की जांच करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच अधिकारी को मांगी जाए गई सूचनाएं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि ये अधिकारी 7 दिवस में जॉंच अधिकारी को अपनी रिपोर्ट देंगे। एडीएम द्वारा इसका सत्यापन कर देखा जाएगा कि रिपोर्ट सही है या नहीं। इसके बाद ठेकेदार व जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।