जिला कलेक्टर के निर्देश पर उपखंड अधिकारियों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापामार कार्रवाईयां की गई है। झोलाछाप डॉक्टरों को बिना डिग्री एवं प्रमाण पत्र के लोगों को इलाज करते हुए पकड़ा गया। उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक सीएमएचओ और टीम ने कुंडेरा गांव में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि एक मेडिकल की दुकान पर रामचरण प्रजापत एवं हनुमान चौधरी द्वारा तीन मरीजों को भर्ती करके ड्रिप चढाई जा रही थी। एसडीएम ने मेडिकल की दुकान पर भी कार्रवाई की तथा दुकान और दवाईयां सीज की। वहां भर्ती मरीजों को कलेक्टर के निर्देश पर सीएचसी पर भिजवाया तथा आरटीपीसीआर जांच करवाई। इसी प्रकार मित्तल मेडिकल और प्रेम चंद गुप्ता द्वारा भी मरीजों का उपचार किया जा रहा था। दुकान सीज कर दी गई तथा झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ चिकित्सा विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर रघुनाथ खटीक द्वारा मलारना स्टेशन पर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई। उपखंड अधिकारी खंडार मनोज कुमार वर्मा ने बालेर कस्बे में कार्रवाई की। पुलिस थानाधिकारी बहरावंडा कलां, अतिरिक्त सीएमएचओ एवं तहसीलदार की मौजूदगी में हुई कार्रवाई में झोलाछाप डॉक्टर रामभरत की अवैध क्लिनिक तथा वहां मौजूद मिली दवाईयों को सीज किया गया। उपखंड अधिकारी गंगापुर अनिल चौधरी द्वारा गांवों में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीमें गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।